सूरदास को मारपीट का किया लहूलुहान,रिपोर्ट

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरी का पुरवा में सोमवार की सुबह एक सूरदास को गांव के ही नामजद लोगों ने गाली- गलौज कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने जख्मी सूरदास को मेडिकल एवं इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरी का पुरवा निवासी सूरदास अमर सिंह 28 वर्ष पुत्र हरिसिंह सोमवार की सुबह शौचक्रिया करने के बाद खेतों की ओर से घर लौट रहा था, जैसे ही वह विपक्षीगण रोहित, धर्मेंद्र व बबलू पुत्रगण सिपाही लाल व उनकी बहने कौशिकी एवं शम्मी एवं मां अनीता पुत्रियां व पत्नी सिपाही लाल के अलावा जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय उजियारे लाल आ गये, और अपने दरवाजे के सामने आम रास्ता पर सूरदास से निकलने के लिए मना करने लगे। जिसपर सूरदास ने कहा कि यह आम रास्ता है, आप लोग कैसे रोक सकते हैं। इसी बात को लेकर उपरोक्त लोगों ने सूरदास को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल सूरदास की तहरीर पर उपरोक्त नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया भेज दिया, जहां पर उसका इलाज एवं मेडिकल जांच जारी था।