तहसील मैथा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने सुनी समस्याएं

शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए आदेश
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
20 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, तहसील मैंथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने फरियादियों की समस्यायें सुनी, तहसील समाधान दिवस में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जों सहित जलजीवन मिशन के कामों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने तथा पंचायत भवन की सामग्री को ग्राम प्रधान द्वारा बेंचे जाने के आरोप की शिकायते आई जिनको सुनकर गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए | आज आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल 107 लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं जिनके निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए हैं | मैथा तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय फरियादियों की शिकायते सुनी जिसमे प्रमुखतः मैथा क्षेत्र के सुनवर्षा गांव निवासी अंकित द्विवेदी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और बाउंड्री वॉल का निर्माण चल रहा है लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा उसमें बेहद घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर रहा है जिससे उसकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ,वहीं एक अन्य शिकायत में मारग मैथा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह ने आरोप लगाया कि उनके गांव का दबंग प्रधान पंचायत भवन एवं बाजार में लगी टीन सेट को उतरवाकर चोरी से बेंच लिया है जिससे ग्राम पंचायत को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ,इसी तरह से गाँव टोंडरपुर के आयुष त्रिवेदी ने शिकायत की कि उनके गांव की ग्राम समाज की जमीन कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की जा रही है किंतु उक्त जमीन पर गांव के राजस्व लेखपाल व प्रधान ने मिलकर पत्र को पिछली तिथियों में पट्टा पत्रावली बनाकर जमीन दे रहे हैं और उनसे दो-दो लाख रुपए की अवैध वसूली की जा रही है इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया , इसी तरह गौरव निवासी पुत्तन ने गांव में पुलिस व तहसील प्रशासन की मिली भगत से संचालित जुआ का अड्डा बंद कराए जाने की मांग की है, शिवली कस्बे के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार ने ढाकन शिवली ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 643 में ग्राम प्रधान कुलदीप यादव के द्वारा अवैध खनन किए जाने की शिकायत की है,जिलाधिकारी ने संबंधित प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं | वही संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि समस्याओं एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्रवाही की जाए | तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न अन्य विभागों की शिकायतें भी दर्ज कराई गईं आई जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया तथा स्टालों पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राप्त हुई शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया, इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर एके सिंह, बीएसए रिद्धि पांडे, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डीपीआरओ विकास पटेल, जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह बीडीओ महिमा विधार्थी, डीएफओ एके दिवेदीआदि उपस्थित रहे |






