उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के संचालन हेतु लाभार्थियों का हुआ साक्षात्कार


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
19 अक्टूबर 2022

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में “बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना” के संचालन के सम्बन्ध में विकास खण्डों के लाभार्थियों के चयन / साक्षात्कार से सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को लाभार्थियों का चयन / साक्षात्कार विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया । जिसमे साक्षात्कार के लिए बुलाए गए कुल 62 पात्र उम्मीदवार थे जिस पर साक्षात्कार के लिए 32 उम्मीदवार उपस्थित हुए । मुख्य विकास अधिकारी ने साक्षात्कार में उपस्थित महिलाओं से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो भी युवा रोजगार के सिलसिले में गाँव से शहर की ओर जाने की तैयारी कर रहे है उन युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाए एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए ताकि लोगो को गाँव से बाहर पलायन न करना पड़े। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उन्हें इस योजना लाभ दिलाये साथ ही उन्हें ट्रेनिंग इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु प्रेरित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button