भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात की समस्त देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर/मॉडलशॉप व भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें दिनांक 22 जनवरी 2024 को पूर्णतया रहेंगे बन्द

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
20 जनवरी 2024
जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात ने दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन के अवसर पर अवगत कराया गया है कि शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद कानपुर देहात की समस्त देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर / मॉडलशॉप व भांग की फुटकर विकी की दुकानों एवं समस्त सी०एल०-2 (देशी शराब के थोक बिक्री का अनुज्ञापन) एवं एफ०एल०-2/एफ०एल०-2बी० (विदेशी मदिरा एवं बीयर की थोक बिक्री का अनुज्ञापन) दिनांक 22.01.2024 को पूर्णतया बन्द रखे जायेंगे। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। यह भी अवगत कराया गया है कि जनपद कानपुर देहात में वर्ष 2024-25 हेतु आनलाइन ई- नवीनीकरण के माध्यम से अर्ह देशी शराब की 190 फुटकर दुकानों के सापेक्ष 181, विदेशी मदिरा की 61 फुटकर दुकानों के सापेक्ष 49, बीयर की 53 फुटकर दुकानों के सापेक्ष 50, भांग की 01 फुटकर दुकान के सापेक्ष 01 तथा 05 मॉडलशॉप के सापेक्ष 04 सहित कुल 310 मदिरा दुकानों के सापेक्ष 285 दुकानों के अनुज्ञापियों द्वारा निर्धारित समयांतर्गत निर्धारित सम्पूर्ण प्रोसेसिंग फीस, नवीनीकरण शुल्क, दुकान की वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित वार्षिक बेसिक लाइसेंस फीस/वार्षिक लाइसेंस फीस की 50 प्रतिशत की धनराशि ई-लॉटरी पोर्टल के माध्यम से रू० 21,56,89,500 / प्राप्त हुआ है। जनपद में वर्ष 2024-25 हेतु नवीनीकरण के पश्चात् अव्यवस्थित अवशेष देशी शराब दुकान बम्हरौली (क), कलुआताला, अंगतपुर (क), संदलपुर अनवां, सरदारपुर (क), कुडरा, अन्ता, अंगतपुर (ख), विदेशी मदिरा दुकान पुखरायां, सट्टी रोड, देवीपुरवा चौराहा, चांदपुर, मलासा, रूरा, लालपुर पातेपुर, मैथागांव, हवासपुर वैरियर, पहाड़ीपुर, अंगदपुर, मुक्तापुर, बीयर देवीपुरवा चौराहा, सरगांव, असालतगंज (क) की फुटकर दुकानों व मॉडल शॉप रसूलाबाद का प्रथम चरण में सार्वजनिक ई-लॉटरी प्रकिया से व्यवस्थापन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 20.01.2024 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से दिनांक 24.01.2024 को सायं 05ः00 बजे तक ई-लॉटरी पोर्टल upexciseelottery.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किये जा रहें हैं। आवेदनों का परीक्षण करने के उपरान्त दिनांक 30.01.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में ई-लाटरी की प्रकिया सम्पन्न की जायेगी। व्यवस्थापन हेतु फीस का विवरण, अन्य आवश्यक, नियम, शर्ते व अन्य जानकारी जनपद की वेबसाइट http://kanpurdehat.nic.in व आबकारी विभाग की वेबसाइट http://upexciseelottery.upsdc.gov.in पर देखी जा सकती है अथवा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी कानपुर देहात के सूचनापट एवं आबकारी निरीक्षकों से प्राप्त की जा सकती है।