नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर साथ ले जाने का आरोप

दो लोगों को बनाया आरोपी, मुकदमा हुआ दर्ज
18मार्च से लापता का नही लगा अभी तक सुराग
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की नाबालिग लड़की को दो लोगों द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाँव की निवासिनी नाबालिग लड़की को विगत 18 मार्च को सुबह राहुल तथा सूरज पुत्र गण हरिश्चन्द्र द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ कहीं ले गए हैं, किशोरी के परिजनों द्वारा सभी परिचितों के यहाँ जानकारी करने के उपरांत परेशान होकर दो लोगों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, चूंकि लड़की के नाबालिग होने के कारण उसे अपने हित अनहित की पहचान नहीं है और साथ में घर में रखे ₹ 25000 तथा अपने रिश्तेदार का मोबाइल फोन जिसका नं० 6391650595 है, ले गयी है |परिवार वाले लड़की के साथ किसी अप्रिय घटना होने की आशंका से ग्रसित हो रहे हैं, किशोरी के पिता द्वारा स्थानीय पुलिस से किशोरी की सकुशल बरामदगी की अपेक्षा की जा रही है,,किंतु अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता न मिलने से परिजन चिंतित हैं, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है |