हाईटेंशन लाइन का विद्युत तार टूटा हादसा टला !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के जालौन रोड बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के समीप बुधवार की दोपहर अचानक हाईटेंशन लाइन का विद्युत तार टूट कर गिरा जिसके पास पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया तार टूटने की सूचना पर विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंची और तार को जोड़कर लाइन को पुनः चालू किया। तार टूटने से कोई अनहोनी घटना नहीं घटी और हादसा टल गया।
स्थानीय सुभाष चौक से देवकली चौराहा के मध्य स्थित बीएसएनल टेलिफोन एक्सचेंज के समीप बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार चिंगारी के साथ टूटकर जमीन पर गिर गया। जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विद्युत आपूर्ति ठप होने पर तार टूटने की सूचना बीएसएनएल कर्मचारी द्वारा विद्युत विभाग को दी गई। जिस पर विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार को जोड़कर आपूर्ति शुरू कर दी। आपको बताते चलें कि तार टूट कर पास में ही खड़े एक लोडर पर गिरा, लेकिन उस समय लोडर पर चालाक व अन्य कोई व्यक्ति नहीं बैठा था, जिससे हादसा टल गया। अन्यथा कोई घटना घट सकती थी। पास पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन के तार बहुत ही कमजोर हैं, जिसके चलते स्पार्किंग होती रहती है तथा तार भी टूट जाते हैं। इन तारों को बदलने की महती आवश्यकता है। विद्युत विभाग को जनहित में संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से तार बदलने चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हो सके।