GGIC में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी! Chitrakoot

Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh
चित्रकूट! राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चित्रकूट के प्रांगण में सुरक्षित यातायात अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं जनसेवा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों के पालन करने संबंधित शपथ दिलायी गयी ।

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य करने वाले, ब्लड डोनेट करने वाले एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर शर्मा, विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, पीटीओ संतोष तिवारी, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा वर्मा, जनसेवा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मनोज पाण्डये, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व समाजसेवी उपस्थित रहे ।
