उत्तर प्रदेश

पुलिसकर्मी ने वर्दी में बनाई रील, सोशल मीडिया पर वायरल

फफूंद थाने में है तैनात पुलिस कर्मी…

कानून का पालन कराने वाले ही नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
29 मार्च 2024

#औरैया।

जनपद में पुलिस की कार के बोनट पर बैठकर रील बनाने का अब ट्रेड बनता जा रहा है, अभी 15 दिन पुर्व ही पुलिस की सरकारी जीप के बोनट पर बैठकर युवती का रील बनाने का विडियो भी हुआ था वाइरल, अब पुलिस कर्मी का वर्दी में सरकारी जीप के बोनट पर बैठकर रील बनाने का भी मामला सामने आ रहा है। आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य का कोई भी व्यक्ति वाहनों पर अपनी जाति, नाम, गांव का नाम, ठिकाना और पदनाम नहीं लिख सकेगा. इस आदेश का उल्लंघन कार्रवाई की जायेंगी।
अब देखने वाली बात यह है कि फफूंद थाने में तैनात सिपाही का बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए रील बनाने का भी विडियो वायरल हो रहा है जिसमें बुलट में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बुलट मोटरसाइकिल के आगे सरनेम लिखा हुआ है, जो कि बिना हेलमेट पहने यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पिछले वर्ष ही सीएम योगी ने ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने पर आपत्ति जाहिर की थी, ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थें। पुलिस अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पाॅलिसी जारी की थी, जिसके बाद पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वर्दी में किसी प्रकार का विडियो न तो बनाना है और न ही सोशल मीडिया पर साझा करना है। जनपद में एक पुलिसकर्मी की इंस्ट्राग्राम रील वाइरल हो रही हैं, पुलिस कर्मी ने वर्दी में इस रील को बनाया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button