उत्तर प्रदेशलखनऊ

खनन माफिया की जुगलबंदी से बकेवर लखना क्षेत्र में चल रहा है खनन का कारोबार खनन अधिकारी परेशान

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बकेवर से रिपोर्ट संजीव भदौरिया

बकेवर इटावा ।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लखना में जेसीबी मशीन के द्वारा खनन माफिया के द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन का काम चल रहा है सूचना पर पहुंचे जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज की अवैध खनन के ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही अधिकारी के आने की खबर शातिर को लग गई जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने लखना रेंज कोठी के आगे बस श्री राम ईट भट्टा के बीच में हो रहे जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी के अवैध खनन की खदान पर छापा मारा खनन विभाग की कार्रवाई आने की सूचना खनन माफिया को पहले से ही मिल चुकी थी जिसके चलते खनन माफिया ने अपनी जेसीबी मशीन हटा ली यह शातिर खनन माफिया अधिकारियों की लोकेशन लेकर जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करता है वही यहीं से दर्जनों ट्रैक्टर मिट्टी ले जाकर पूरे क्षेत्र में मिट्टी भराई का काम करता है खनन विभाग की टीम के आने की सूचना आखिर कैसे इस शातिर को खनन माफिया तक पहुंच जाती है या एक बहुत बड़ा सवाल है बहरहाल लखना में मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीन को पकड़ना प्रशासन व खनन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है लोगों का मानना है कि खनन माफिया की ऊपर चक मिलीभगत से खनन के काम में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी होती जा रही है इसे रोक पाना शासन और प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है कर्मठ और इमानदार खनन अधिकारी द्वारा लाख प्रयास करने पर जिले की कई शातिर खनन व्यापारियों को परेशान कर रखा है उनकी वाहनों जेसीबी मशीनों आदि को पकड़कर थाने में बंद तो किया जाता है लेकिन खनन माफिया इतने शातिर हैं कि वह इस काम में दिनोंदिन बढ़ोतरी करते जा रहे हैं जिससे शासन की नींद हराम हो गई है किंतु वहीं आम लोगों का मानना है कि जिले के खनन अधिकारी का प्रयास सराहनीय है और वे कार्यवाही करने में दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ खनन को रोकने के लिए प्रयासरत हैं इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button