दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कॖईत खेड़ा में ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह यादव ए आर पी नवजोत यादव व,प्रधानाध्यापक अर्चना कश्यप ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ,दीप प्रज्वलित कर, छात्र छात्राओं के द्वारा डांडिया नृत्य ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन व अशिक्षा रूपी रावण का दहन किया गया प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की नौनिहालों द्वारा किए गए प्रयासों को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले निर्देश, आयुष,मोना, यसी ,सोना ,संस्कार, कृष्णा लकी, आयुष, मिस्टी कश्यप,आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में आयॆ, बच्चों के अभिभावक ग्रामवासी, व मुख्य रूप से राजेश सिंह ए आर पी सत्येंद्र यादव, ज्योत्सना, रसूलाबाद के, ए आर पी आशीष द्विवेदी, अजय यादव ,जय सिंह ,प्रीति शुक्ला ,ममता सिंह, यशोदा सिंह, वंदना कश्यप, विशेष कश्यप आदि उपस्थित रहे।






