उप मुख्यमंत्री के जनपद के रमऊ गांव में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो का लिया जायजा, संपूर्ण व्यवस्थाए दुरस्त करने हेतु दिए निर्देश !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
29 सितंबर 2022
मा० उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के संभावित दिनांक एक अक्टूबर को जनपद कानपुर देहात के रमऊ गांव में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने गांव में पहुंचकर कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया, सर्वप्रथम उन्होंने अमृत सरोवर, खेल मैदान, योगा पार्क, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण व्यस्थाएं दुरस्त करने हेतु उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि को निर्देशित किया, इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के संग चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, क्षेत्राधिकारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।