पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को भेजा जेल

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर आज दिनांक 14.07.2024 को मु0अ0सं0 37/24 धारा 363/366/376 भादवि व 4 (2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित बांछित अभियुक्त रामलखन को लालकुंआ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया एवं नियमानुसार दाखिला करते हुये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना स्थानीय पर आवेदक की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 37/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना अपहृता की बरामदगी एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366/376 भादवि व 4 (2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। आज दिनांक 14.07.24 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त रामलखन उपरोक्त को लालकुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार दाखिला कर बारा सगवर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल नाम व पता अभियुक्त रामलखन पुत्र शत्रोहन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम धौखरिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
गिरफ्तारी में शामिल प्लिस टीम-
व०उ०नि० मानिकराम वर्मा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव।
हे0का0 राकेश शर्मा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।