उत्तर प्रदेशलखनऊ

बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकली कलश यात्रा,श्रीमद भागवत कथा शुरू

ढोल नगाड़े के साथ निकली कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ

संवाददाता विकास अवस्थी
ककोर

भाग्य नगर ब्लॉक के पीपरपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों के साथ भक्त झूमते थिरकते नजर आए। इस यात्रा में परीक्षित बलराम दीक्षित पत्नी रामा दीक्षित ने अपने सिर पर भागवत पोथी को रखकर आगे चलते हुए पीछे माताएं बहने सिर पर कलश रखकर भक्ति रस से सराबोर नाच रही थी।यह यात्रा पीपरपुर गांव की गलियों से होते हुए गांव के किनारे बम्बी के पास पहुंची। वहां से जल भरने के बाद यात्रा वापस भागवत पंडाल में आई।

इलाहाबाद प्रयागराज से आए भगवताचार्य आचार्य धराचार्य जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित करके कथा का शुभारंभ किया।भागवत कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बताया। यह कथा प्रतिदिन इसी समय चलेगी ।कथा का विश्राम 03/10/2022 दिन सोमवार को होगा। 5अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।इस दौरान ग्रामीण भक्त में मिलन चौबे,आशु त्रिवेदी, नंदू शुक्ला ,सोनू डीलर,राम जी, जितेंद्र सेंगर ,रामू पांडे, दिनेश नायक प्रधान, विवेक दीक्षित, अनिल दीक्षित, कमला कांत तिवारी, केपी ,अनुपम, सुबोध,प्रदीप, ध्रुव आदि सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।।

फोटो परिचय
कलश यात्रा में भक्तजन की भारी भीड़

Global Times 7

Related Articles

Back to top button