उत्तर प्रदेशलखनऊ

गणेश पूजन के साथ श्रीराम भारतमिलाप मेले का शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
कोसीकलां मथुरा

रिपोर्ट : भारत शर्मा

मथुरा/ कोसीकलां। रामलीला संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को प्रथम पूज्य गणेश जी का डोला निकाला गया। डोला में अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। बैंडबाजों के मधुर संगीत के साथ डोला नगर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान पहुंचा। जहां गणेश पूजन के उपरांत नारद मोह लीला का मंचन किया गया।

शनिवार को श्री रामलीला संस्थान द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के भव्य डोले के साथ शिव परिवार, मां सरस्वती हंस पर सवार मां शारदा, नारद जी आदि सहित आधा दर्जन झांकियां महोत्सव के दौरान निकाली गयीं। डोले में गणेश जी, भोलेनाथ के जयकारों के साथ लोग झूमते हुए चल रहे थे। इससे पूर्व मेला आचार्य पंडित मोरमुकुट शास्त्री द्वारा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुख्य अतिथि वेदप्रकाश गोयल से गणेश के डोले का पूजन कराया।

डोले में शामिल झाकियों का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डोला तोताराम मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। यहां मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. जगदीश सुपानिया ने लीला का शुरुआत की। रामलीला संस्थान के मीडिया प्रभारी नवल भगत जी ने बताया कि 25 सितंबर रविवार को राम जन्मकी झांकी थाना रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला से निकाली जाएगी। इसके बाद रामलीला मैदान में राम जन्म लीला का मंचन किया जाएगा।

इस दौरान राहुल जैन, राहुल एड., प्रमोद बठैनिया, कमल किशोर वार्ष्णेय, गिर्राज चौधरी,भगवत श्रंगारी, के.के अग्रवाल, धर्मवीर अग्रवाल, शंभू चौधरी, अजय गोयन्का, गिर्राज चौधरी, श्रंगारी विजय अगरारिया, सुभाष शर्मा, स्पर्श गोयल, अनुराग तायल, वेदगोयल, भगवत श्रंगारी, प्रियांशु सिंघल, सतेन्द्र ठाकुर, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button