भारत स्काउट गाइड का मनाया गया स्थापना दिवस!
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 07 नवंबर 2024* *#औरैया।* भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ ककोर स्थित कार्यालय पर मनाया गया। जनपद के मुख्यायुक्त ए डी एम राजस्व एम पी सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला आयुक्त सुनील कुमार मिश्र ने झंडा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर जिला सचिव त्रिलोक बाजपेई ने बताया कि आज अवकाश होने के कारण कल से झंडा लगाने का कार्य पूरे जनपद में चलाया जाएगा स्काउट मास्टर अरुण कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित पदाधिकारियों को झंडा वितरण किया, जिससे यह कार्य पूरे जनपद में तेजी से हो सके। इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव रजनीश, ललित शर्मा, श्री कृष्ण, अभिषेक द्विवेदी, महेंद्र शुक्ल, अनुपमा, श्रीमती पँचशीला, आलोक कुमार सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहें।