भरथना 26 वा शारदीय नवरात्रि महोत्सव 108 मंगल कलश भव्य यात्रा के साथ हुआ शुरू

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल 7017774931
इटावा- भरथना श्री नव दुर्गा पूजा समिति रजि.भरथना द्वारा निकाली गई 26 वी शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत 108 मंगल कलश भव्य यात्रा जो कि मोहल्ला मोतीगंज में स्थित राजाराम पोरवाल के हाता से शुरू हुई।
सोमवार को मंगल कलश यात्रा से शुभारंभ कर नगर के आजाद रोड स्थित पुराना पाठक देवी जी मंदिर से होते हुए गांधी नगर, सब्जी मंडी, बजाजा लाइन होम गंज मंदिर, बालूगंज होते हुए कलश यात्रा पंडाल में जाकर संपन्न हुई।
समिति के अध्यक्ष नेक्से पोरवाल से हुई बातचीत में बताया कि उक्त आयोजन के दौरान श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव पंडाल में प्रत्येक दिन हवन व आरती के साथ साथ मां दुर्गा के नए-नए रूपों के श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे।
इस भव्य कलश यात्रा में सम्मिलित होने वालो मैं अध्यक्ष नेक्से पोरवाल महामंत्री भरत पोरवाल कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल सभासद विपिन पोरवाल सभासद हरिओम दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल बीजेपी नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, अपना दल एस जिला सचिव ब्रजेश पोरवाल, रूपे गुप्ता, राजू साई, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल, गोविंद महेश्वरी, राम जी भदोरिया, चरन सिंह चक, भानु वर्मा, प्रेम वर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।






