नगर पालिका परिषद से एक व नगर पंचायत से सदस्य पद के 6 नामांकन जमा !

द्वितीय दिन अध्यक्ष पद के 23 व सदस्य पद के 201 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ औरैया।
18 अप्रैल 2023
#औरैया।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के द्वितीय दिन सदस्य पद पर 6 नामांकन पत्रों को जमा किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद औरैया में सदस्य पद के लिए 01 एवं नगर पंचायत बिधूना में सदस्य पद के लिए 05 नामांकन पत्र जमा किये गये।
मंगलवार को द्वितीय दिन अध्यक्ष पद के लिए औरैया नगर पालिका परिषद में 04 सेट, नगर पंचायत बाबरपुर-अजीतमल में 05 सेट, नगर पंचायत दिबियापुर में 04 सेट, नगर पंचायत फफूँद में 06 सेट, नगर पंचायत अटसू में 02 सेट , नगर पंचायत अछल्दा में 01 सेट एवं नगर पंचायत बिधूना में 01 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। औरैया नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 71 सेट, नगर पंचायत दिबियापुर में 23 सेट, नगर फफूँद में 16 सेट, नगर पंचायत अटसू में 13 सेट , नगर पंचायत बाबरपुर -अजीतमल में 28 सेट, नगर पंचायत अछल्दा मेंत 13 सेट एवं नगर पंचायत बिधूना में 37 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 23 सेट एवं सदस्य पद के लिए कुल 201 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। आपको बताते चलें कि प्रथम दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद औरैया से अध्यक्ष पद के लिए 10 एवं सदस्य पद के लिए 83, नगर पंचायत फफूँद से अध्यक्ष पद के लिए 17 एवं सदस्य पद के लिए 27, नगर पंचायत दिबियापुर से अध्यक्ष पद के लिए 04 व सदस्य पद के लिए 24 नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल से अध्यक्ष पद के लिए 20 वह सदस्य पद के लिए 45, नगर पंचायत अटसू से अध्यक्ष पद के लिए 08 व सदस्य पद के लिए 26, नगर पंचायत बिधूना से अध्यक्ष पद के लिए 08 व सदस्य पद के लिए 68, नगर पंचायत अछल्दा से अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 06- 06 कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 73 व सदस्य पद के लिए 279 नामांकन सेटों की बिक्री हुई थी। इस प्रकार 2 दिन में कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 96 व सदस्य पद के लिए 480 नामांकन पत्रों का क्रय किया गया है।