उत्तर प्रदेशलखनऊ
बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा मलासा ब्लाक विद्यालयों का किया निरीक्षण दिये सख्त निर्देश !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
मलासा विकासखंड के डोभा, मकरंदापुर और मुरलीपुर का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें कायाकल्प के 19 पैरामीटर के संस्कृतिकरण की जांच की गई कमियां पाने पर ग्राम प्रधान से सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया, बच्चों में अधिगम अंतराल का आकलन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया और जिन शिक्षकों को निपुण लक्ष्य की जानकारी नहीं थी उन सभी को अंतिम चेतावनी देते हुए निपुण लक्ष्य, रीडर लॉन्ग एप ,दीक्षा एप के प्रयोग के लिए निर्देशित किया एवं बच्चों का लगातार अधिगम आंकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।