उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस स्मृति दिवस पर हुआ कार्यक्रम!


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
सचिन शुक्ला
भोगनीपुर
कानपुर देहात

22अक्टूबर 2022
पुखरायां
पुलिस स्मृति दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी श्रीमती तनु उपाध्याय के नेतृत्व में रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात यूपी 55 बटालियन एनसीसी कानपुर के कैडेट्स द्वारा लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच को बनाए रखने एवं पुलिस जनमानस के लिए सहयोगी है यह संदेश देने तथा दीपावली त्यौहार के दौरान सामाजिक सद्भाव बना रहे इसके लिए पुखरायां नगर की मुख्य मार्ग पर रूट मार्च किया ।इस अवसर पर डॉ पर्वत सिंह ,थाना प्रभारी श्री अजय पाल सिंह, चौकी निरीक्षक श्री देव नारायण द्विवेदी तथा उनके हम हमराही के साथ एनसीसी कैडेट्स में विपिन कुमार ,विशाल मिश्रा ,अतुल कुमार, अनुराग सिंह ,अमन यादव ,आदर्श यादव ,विशाल बाबू, साजिद ,अमन गुप्ता, अभिषेक ,संदीप ,अनुज कुमार, छोटू, विशाल ,कविता ,मीनाक्षी , रोली ,नेहा ,सुषमा देवी ,प्रतिभा यादव ,अंजली देवी ,गोमती, लाली सहित अनेक कैडेट्स रूट मार्च में शामिल हुए कैंपेन को समाप्त करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रथम दायित्व वर्दी प्राप्त कर उसकी रक्षा करना है क्योंकि समाज को वर्दी से बहुत अधिक अपेक्षाएं हैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबका दायित्व है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button