उत्तर प्रदेशलखनऊ

न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम प्रधान आदि ने मुख्यमंत्री व आयुक्त !

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव

सचिव राजस्व परिषद लखनऊ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की।
तहसील बीघापुर मैं न्यायालय नायब तहसीलदार के यहां लंबित मुकदमा वाद संख्या 20 22 10 6905 जीरो 2181 निर्मला देवी आदि कोमल कुमार आदि धारा 34 ग्राम भोगइता दाखिल खारिज हेतु 23 जुलाई की तारीख नियत थी। आपत्ति करता गणों ने 12 जुलाई को न्यायालय नायब तहसीलदार के यहां अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना व वकालत नामा पेश किया था। बताते चलें कि 23 जुलाई को अधिवक्ता गणों की हड़ताल होने के कारण न्यायालय द्वारा अगली 5 अगस्त की तारीख नियत की गई थी किंतु इसी बीच नायब तहसीलदार राकेश कुमार का स्थानांतरण हो गया। ग्राम प्रधान सुशील कुमार इंद्रपाल रमेश चंद आदि लोगों ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार वादी गणों के प्रभाव में आकर तारीख से पूर्व ही फाइल में आदेश कर दिया जिसे एक पक्षी बताया। जिसकी जानकारी प्रार्थी गणों ने उप जिला अधिकारी व तहसीलदार से लिखित व मौखिक रूप से की तथा आदेश निरस्त करने की गुहार लगाई। मजे की बात तो यह कि नायब तहसीलदार के उक्त आदेश को तहसीलदार ने गलत ठहराते हुए पेशकार को कड़ी फटकार भी लगाई और कहां की संबंधित फाइल अपूर्ण है मैं इसकी सुनवाई नहीं करूंगा जिसको लेकर प्रार्थी गणों ने मुख्यमंत्री व राजस्व परिषद में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button