बीडीओ द्वारा बांटी गई महिला समूह बीसी सखियों को साड़ी,प्रफुल्लित हुए चेहरे !

मनरेगा का भुगतान बीसी सखियों द्वारा भी किया जाएगा – आर के उपाध्याय
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क टीम
प्रभाकर अवस्थी
डिजिटल प्लैटफॉर्म
संवाददाता शिवराजपुर
विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समूह बीसी सखियो को साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां लगभग तीस समूह महिलाओ को साड़ी वितरण किया गया!
सोमवार को खंड विकास अधिकारी आर के उपाध्याय द्वारा एनआरएलएम महिला समूह बीसी सखियों को साड़ी वितरण किया गया! बीडीओ ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा कार्यों से जुड़े हुए सभी कार्यों का आहरण आधार अथिटिकेंशन के माध्यम से पाश मशीन के जरिए बीसी सखियों द्वारा कार्य के मौके पर ही किया जाएगा, जिससे कि मनरेगा मजदूरों को भुगतान की समस्याओ से निजात मिल सकेगी ।
बीएमएम शिक्षा ने बताया कि विकास खंड की लगभग तीस समूह महिला बीसी सखियों को साड़ी वितरण किया गया!
इस मौके पर विकास खंड की अधिकतर महिलाएं बीसी सखी उपस्थित रहीं ।