शादी समारोह में आए युवक की वाइक व कार में हुई भिडंत

चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल, हैलट किया गया रेफर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 मयी 2023
# शिवली कानपुर देहात
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे वाइक सवार की सामने से आ रही वैगनआर कार से जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण वाइक पर सवार उसके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के कारण हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव हरीनिवादा उरिया थाना रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी श्रीनारायण उर्फ अमित कुमार पुत्र बाबूलाल अपने रिश्तेदार गाँव नया पुरवा थाना शिवली निवासी चंद्रभान की पुत्री निधि के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार के साथ आया था, कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत आज अपनी पत्नी सुमन, बेटी मीनाक्षी, बेटे अनुराग, बेटी कशिश के साथ वाइक पर सवार होकर चौबेपुर कानपुर नगर के लिए निकला था | चौबेपुर बेला मार्ग पर गाँव नया पुरवा से कुछ आगे चलने पर बर्रा कानपुर नगर निवासी ओम गुप्ता, विशाल गुप्ता तथा इश्ता गुप्ता के साथ वैगनआर कार नं० यू पी 78 इ. जे. 7906 से जो किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिधूना जा रहे थे से जोरदार भिड़ंत हो गई, इसी वाइक के पीछे चल रहे गाँव जैतपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अजय सिंह पुत्र शिव प्रकाश भी वैगनआर कार से भिड़ गए जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया जहाँ उपस्थित डा० राशि जैन द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है | कार चालक ओम गुप्ता व दुर्घटना करने वाली वैगनआर कार को पुलिस द्वारा अपने अभिरक्षा में ले लिया गया है, दोनों पक्षों में सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है |