उत्तर प्रदेश

डॉल्स डिलाईट पब्लिक स्कूल कंचौसी में बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

मेधावी छात्र छात्राओं को अंक पत्र ,शील्ड प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित भी किया गया है।

Global times 7 digital news network team kanchausi Auraiya UP. Sub Distt. Reporter Prafull shukla

कंचौसी क्षेत्र के विद्यालय डॉल्स डिलाईट पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया गया ।मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया।मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,शील्ड ,मेडल ,अंक पत्र देकर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक राठौर ने सम्मानित किया।छोटे नन्हे मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कार्यक्रम में आए अतिथियों का दिल जीत लिया।आए हुए अतिथियों द्वारा बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए ।कंचौसी नगर में स्थित डॉल्स डिलाईट पब्लिक शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाए हुए है,विद्यालय में योग्य अनुभवी अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है,कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। डॉल्स डिलाईट
पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक राठौर ने छात्र छात्राओं,अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो की पढ़ाई में माता पिता की अहम भूमिका होती है,उनके जीवन को संवारना उनकी देखरेख करना,घर में बच्चो को पढ़ाई के समय उनका मार्गदर्शन करना बच्चो को घरों में भोजन के समय विटामिंस मिनरल युक्त भोजन की व्यवस्था करना यह सबसे बडी भूमिका होती है,जिससे बच्चो का अच्छे तरह मानसिक विकास हो और बुद्धि क्षमता का विकास हो।और बच्चे अच्छी तरीके से पढ़ लिखकर इंजीनियर डॉक्टर,सिविल सेवाओं की ओर अग्रसर हो सके।और कंचौसी क्षेत्र का नाम रोशन हो सके,उन्होंने विद्यालय में अध्ययन करा रहे गुरुओं से आग्रह किया कि आप विद्यालय में जो अपना अमूल्य समय दे रहे है,इस अमूल्य समय को कभी भुलाया नही जा सकता,आए हुए अतिथियों का आभार भी प्रकट किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button