35 वा जनपदीय युवक समारोह एथलेटिक का हुआ समापन

जनपदीय खेल कूद प़तियोगता का हुआ समापन
जिला विद्यालय निरीक्षक के विजेताओं को बॉटे पुरस्कार व प़माण पत्र
मोनू दीपू व खुशी प़तिभागियो ने पाया पहला स्थान
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
06 नवम्बर 2022

जनपद कानपुर देहात के कस्बा पुखरायां में 35 वा जनपदीय युवक समारोह का समापन श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में आयोजित हुआ था जिसका समापन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद द्विवेदी के द्वारा सभी प़तिभागियो को प़माण पत्र व पुरस्कार बॉटे इस मौके पर विधालय प़बंधक श्री श्री प़काश द्विवेदी प़धानाचायं अखिलेश द्विवेदी राम नाथ वमां ब़जपाल सिंह पी के शुक्ला बॄजकिशोर अग्रवाल मनोज गौतम राम सेवक गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे 35 वॉ जनपदीय खेल कूद युवक समारोह रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज के क्रीडा स्थल पर 2 दिन चला जिसका समापन समारोह सोमवार को हुआ