उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड चिरुहूली के समीप हुई दुर्घटना

ग्लोबल टाइम्स- 7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरुहूली के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सैफई में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम चिरुहूली के सामने शुक्रवार की शाम करीब पौने 7 बजे ग्राम चिरुहूली निवासी मेजी बाल्मिक 45 वर्ष पुत्र कल्लू बाल्मीकि हाईवे रोड से होते हुए पैदल अपने घर जा रहा था, उसी समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। सैफई में चिकित्सा चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button