लखनऊ

महात्मा गॉंधी की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने मुर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्राद्वांजलि । kannuj


ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने ग्वाल मैदान कन्नौज में मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम गाकर देश की एकता अखंडता के लिए गाया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बापू के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उन्होंने ऐसे भारत की परिकल्पना की थी जिसमे सभी जाति धर्म के लोगो में किसी भी प्रकार की बैमनुश्ता न हो परन्तु बापू ने जो सपना देखा था आज हम उनके बताए गए मार्ग से भटक गए हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है धर्म और जाति की राजनीति के जाल में ऐसे फसे कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं गांधी जी के सपने को तार तार किया जा रहा है दिखावे में सभी गांधी जी को सम्मान कर रहे है परंतु उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए आज के दिन हम युवाओं से आह्वान करते हैं कि बापू के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें यही संकल्प बापू के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर विनोद यादव, प्रमोद यादव ,अमित मिश्रा मनोज कठेरिया, सुरेन्द्र कुशवाहा, सत्येंद यादव हरिपाल राजपूत, राजेश यादव, वीरपाल सभासद, नंद कुमार कुशवाहा, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा, रामवीर कठेरिया, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button