शहर में मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालित है नर्सिंग होम

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है नर्सिंग होम
आशीष सिंह
District correspondace
Global times 7news network
फतेहपुर शहर के रामगंज पक्का तालाब में एक बिल्डिंग के नीचे मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध तरीके से नर्सिंग होम चल रहा है एम ओ आई सी की खोखली बयानबाजी! कैसे सक्रिय झोलाछाप पाक साफ चोले का दामन ओढ़े जिम्मेदार खुद अवैध कामों के जिम्मेदार दर्जनों झोलाछापों व अवैध अस्पतालों की भरमार होने के बावजूद हॉस्पिटल चला रहे अवैध क्लिनिक व अस्पताल कई बार होती जनहानि मगर पैसे ने बंद किए सबके मुंह_ कैसे होगी कार्यवाही या किसी बड़ी घटना का इंतजार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से पंजीयन रजिस्टर से कोसों दूर है यह नर्सिंग होम उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री की शपथ लेने के बाद उन्होंने अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने अपने जनपद में फर्जी नर्सिंग होम तथा झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें बंद कराने का काम बखूबी करेंगे जिन नर्सिंग होमो का पंजीयन नहीं है उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा कर उन्हें संचालित करने वाले संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा उनका यह बड़ा बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू होता नजर आ रहा है किंतु जनपद फतेहपुर में हर गली मोहल्ले में फर्जी नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं और इन नर्सिंग होम में गर्भपात जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है फिर चाहे नर्सिंग होम व क्लीनिक का पंजीयन तो दूर की बात रही एक हफ्ता प्रैक्टिस करने वाले लोग भी डॉक्टर बन बैठे हुए हैं वहीं शहर के रामगंज पक्का तालाब में एक बिल्डिंग के नीचे मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध तरीके से नर्सिंग होम चल रहा है वही विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जी नर्सिंग होम के डॉक्टर का जाल कितना मजबूत है कि दलालों के माध्यम से जिला अस्पताल से मरीज लाने का काम बखूबी किया जाता है






