राशन कोटेदार नियमों को ताक में रखकर कर रहा है राशन का वितरण कार्ड धारकों में पनपा आक्रोश

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
12 जनवरी 2023

सिकंदरा कानपुर देहात। राशन कोटेदार नियमों को ताक में रखकर मनमाने ढंग से गरीब कार्ड धारकों को राशन का वितरण धड़ल्ले से कर रहे हैं। लेकिन वहीं पर तहसील सिकंदरा का पूर्ति विभाग कार्रवाई करने में निष्क्रिय साबित हो रहा है। जिसके कारण राशन कोटेदार वितरण के दौरान भारी पैमाने पर घोटाला कर रहे हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा तहसील के गांव महमूदपुर राशन कोटेदार जनवरी माह का राशन वितरण मनमाने ढंग से कर रहे हैं जिससे कार्ड धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। हमारे संवाददाता को दर्जनों कार्ड धारक महिलाओं एवं बच्चों ने बताया कि राशन कोटेदार शैलेंद्र कटियार राशन वितरण के दौरान प्रति कार्ड 1 किलो का राशन कम वितरण कर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिससे गरीब कार्ड धारकों में कोटेदार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी कानपुर देहात से कोटेदार के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।