उत्तर प्रदेश

चालकों को गुलाब देकर हेलमेट पहनने,सीटबैल्ट लगाने को किया जागरूक


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

=वेलेंटाइन डे पर डीन संग छात्रों ने जागरूकता अभियान की अनूठी पहल की शुरू,

इटावा। कृषि इंजीनियरिंग कालेज इटावा के अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने बुधवार को अपने विभिन्न कालेज स्टाफ व छात्रों के साथ स्वयं सड़क पर उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा जागरूकता की पहल करते हुए मत्स्य महाविद्यालय के सामने से गुजरने वाले कई दोपहिया वाहन चालकों को बाइक स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनने का विनम्र निवेदन करते हुए गुलाब का फूल भेंट किया। जबकि बड़े वाहन चालकों को सीटबैल्ट लगाकर वाहन चलाने का आग्रह किया। इसी के साथ उन्होंने सभी को यह भी समझाया कि हेलमेट लगाकर चलने से आप सड़क पर हमेशा सुरक्षित भी रहते है और साथ ही घर पर आपका परिवार भी निश्चिंत रहता है क्योंकि जिसके परिवार का कोई व्यक्ति किसी सड़क हादसे का शिकार हो जाता है तब उसके खोने का दर्द सिर्फ वह परिवार और उसके पारिवारिक सदस्य ही समझते है। डॉ शर्मा ने सभी से सड़क पर धीमी और सुरक्षित गति से गाड़ी चलाते हुए बाइक व स्कूटर पर हमेशा ही हेलमेट पहनकर चलने की विनम्र अपील की। डीन डॉ एन के शर्मा के द्वारा आज जागरूकता की इस अनूठी पहल की सभी राहगीरों ने सराहना की। इस अवसर पर मत्स्य महाविद्यालय स्टाफ से डॉ कैलाश यादव,डॉ अरुण कुमार,ब्रजेश पाल,आयुष त्रिपाठी,अनिल कुमार सहित महाविद्यालय के कई छात्र भी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button