लखनऊ

गंगा विहार में हिंसा: दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, महिलाओं से मारपीट व फाड़े गए कपड़े!

Breaking


समाचार
पारा लखनऊ,,पिंक सिटी पारा के पिंक सिटी गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह शुरू हुआ विवाद रात तक गंभीर रूप धारण कर गया। थाना क्षेत्र की घटना में आरोप है कि स्टेशनरी दुकान संचालक के बेटे से मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों को वहां मौजूद दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। विरोध करने पर दुकान संचालक दीपक मिश्रा के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया।

घटना में महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़े जाने की बात बताई जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई।

घटनाक्रम के बारे में गंगा विहार कॉलोनी निवासी रेणु मिश्रा ने कहा कि उनके पति दीपक पास में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। सुबह उनका बेटा वैभव चाय देकर लौट रहा था, तभी तेज बाइक चलाने को लेकर समीर खान ने वैभव को रोका और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। शाम को जब वैभव ने पिता को सारी बात बताई तो दीपक अपने भाई अमरदीप, आशीष मिश्रा, आशीष दुबे और महिलाओं के साथ मौके पर पूछताछ करने गए।

बताया गया कि मौके पर मौजूद समीर ने चिल्लाकर कहा — “हिन्दू मारने आए हैं” — और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों से हमला किया; महिलाओं पर भी हमला हुआ और कपड़े फाड़ दिए गए। परिजन भय के कारण पास की मेडिकल स्टोर में छिप गए।

घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button