सभासद ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट दो गंभीर घायल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। कस्बे के गीतापुरम कुरकुरा में दिव्यांग महिला को मिले प्रधानमंत्री आवास का गेट रखने के विवाद में सभासद व उसके साथियों ने मिलकर दिव्यांग महिला के पति ससुर व उसकी जेठानी को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के साथ घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एक को उपचार के लिए मिनी पीजीआई रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने सभासद की 30000 रुपए की मांग पूरी ना करने पर यह अन्याय करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला गीतापुरम कुरकुरा निवासी दिव्यांग रागिनी को नगर पंचायत की तरफ से प्रधानमंत्री आवास दिया गया था जिसे उसके द्वारा बनवा लिया गया था। आवास के बाहर नगर पंचायत की सरकारी भूमि संख्या 103 पड़ी है। आवास के बाहर एक गली है जिसमें नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग कराई गई है। गली मे निकलने के लिए दिव्यांग रागिनी द्वारा गेट रखवाया जा रहा था। जिसका उक्त वार्ड के सभासद प्रेम सिंह द्वारा विरोध किया जा रहा था। सभासद द्वारा उक्त नगर पंचायत की जगह पर एक चबूतरा बनाकर कुछ दिन पहले शिवलिंग स्थापित करा दिया गया था। शनिवार को सभासद द्वारा अपने परिजनों के साथ दिव्यांग रागिनी के गेट के सामने दीवार बनाने का प्रयास किया गया जिस पर दिव्यांग महिला रागनी व उसके पति पंकज जोशी की शिकायत पर पुलिस ने काम रुकवाया। देर रात पुनः सभासद द्वारा गेट के सामने दीवार बनाने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस से महिला द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने रात्रि में पुनः काम रुकवा दिया। रविवार की सुबह महिला गेट बनवा रही थी तभी प्रेम सिंह उसके पुत्र व भाई आदि ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से हमला बोल दिया, जिससे दिव्यांग महिला रागनी के ससुर अहिरन जोशी व उसकी जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अहिबरन जोशी को उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई भेज दिया गया है। पीड़िता दिव्यांग रागनी ने बताया है कि सभासद प्रेम सिंह द्वारा उससे 30000 रुपए मांगे गये थे। रुपए ना देने के कारण यह अन्याय किया गया है। इस संबंध में कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया है कि जगह के विवाद को लेकर मारपीट हुई है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।