उत्तर प्रदेश
यूपी के इस जिले में छठ के बाद ढाई लाख उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन, क्यों लिया गया ये फैसला?

Global Times 7 news
लखनऊ में बिजली विभाग बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। ढाई लाख से अधिक प्रीपेड उपभोक्ताओं ने महीनों से रिचार्ज नहीं कराया है, जिससे विभाग पर 50 करोड़ से अधिक का बकाया है। छठ पूजा के बाद ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। उपभोक्ताओं को पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है।
2.5 लाख उपभोक्ताओं की बिजली कटेगी
प्रीपेड मीटर रिचार्ज न करने पर कार्रवाई
छठ के बाद बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे
इनका बिजली कनेक्शन छह किलोवाट का है। इसी तरह सरकटा नाला स्थित छोबदारी मोहल्ला निवासी बुग्गन की जब बिजली कटने की बारी आई तो बड़ी मुश्किल से 14 हजार जमा किया था। अकाउंट संख्या 879180000 पर एक लाख तीन हजार से अधिक बिल बाकी है। कनेक्शन पांच किलोवाट का है और एसी, फ्रिज सब चल रहा है।






