प़ात: काल उठ के रघुनाथ मात पिता गुरू नावही माथा
के साथ पहले दिन की कथा का हुआ शुरुआत

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
अकबरपुर के जनकपुरी मैदान में श्रीमद्भागवत कथा एवम सनातन महोत्सव के प्रथम दिवस अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पं० शिवा कान्त महाराज ने कथा के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद श्रीताओं और श्रद्धालुओं से कहा कि मनुष्य में ज्ञान एवं भक्ति का समावेश होना जरूरी है क्योंकि बिना ज्ञान के भक्ति अंधी होती है और बिना भक्ति के ज्ञान लंगड़ा होता है । जब कई जन्मों के पुण्य उदय होते हैं तब भगवान की कथा सुनने को मिलती है। जब तक प्रत्येक हिंदू जागेगा नहीं तब तक सनातन मजबूत नहीं होगा महाराज श्री ने कहा सनातन को खत्म करने वाले एवं सनातन के खिलाफ साजिश रचने वाले खुद खत्म हो जाएंगे। महाराज श्री अभी कुछ समय पूर्व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए 27 दिन लंदन में रहे और वहां विदेशी नागरिकों को भारत की संस्कृति को विस्तार से बताया। यह हिंदुस्तान और सनातन ही है जो अयम निजह परोवेति गणना लघुचेति साम , उदार चरितानाम तु वसु धेव कुटुंबकम की बात करता है। महाराज श्री ने भारत के लंदन में करोड़ों भारतीयों के दिल में बसने वाले तिरंगे को फहराया । कई विदेशी नागरिकों को सनातन संस्कृति से परिचित कराकर सनातनी बनाया। महाराज श्री ने संकल्प लिया और भारत लौटने के बाद प्रदेश के कई जिलों में सनातन यात्रा निकाल कर हर नागरिक को जागरूक करने का काम शुरू किया है। यह अभियान देश और पूरे विश्व में चलता रहेगा। हमारी संस्कृति सिखाती है “प्रातः काल उठि के रघुनाथा मात पिता गुरु नावाहि माथा” कथा के प्रथम दिवस महाराज श्री ने बताया भारत एक दिन अवश्य विश्व गुरु बनेगा और फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा । महाराज श्री ने कहा प्रत्येक कार्य करते समय मनुष्य को भगवान का स्मरण करना चाहिए “जेहि घर साधु न पूजिए हरि की सेवा नाहि ते घर मरघट सारखे भूत बरे तिन माहि” जिस घर में सज्जनों की कद्र नहीं होती है जो मनुष्य माता-पिता गुरु एवं भगवान की पूजा नहीं करते हैं उसे घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा क्लेश बना रहता है वो घर मरघट के समान माना गया है ।
कथा प्रारंभ होने से पहले बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सर पर कलश रख नगर भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी सम्मिलित हुई और व्यास पूजन किया कथा के मुख्य प्रधान यजमान रामचंद्र गुप्ता , राजेश गुप्ता , अमरीश चंद्र गुप्ता , रितेश गुप्ता , रजत गुप्ता , बबलू कटियार पूर्व चेयरमैन , गुड्डू सिंह चेयरमैन , आचार्य सुनील , आचार्य भास्कर के द्वारा पूजन कराया गया