कानपुर इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग से कानपुर हमीरपुर राजमार्ग को जोड़ने वाला बिधनू राजमार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

किसान नगर के पास कुछ हिस्सा हुआ गड्ढों में तब्दील
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उप जिला संवाददाता
05 फरवरी 2024
# शिवली कानपुर देहात, राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर इटावा को राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर हमीरपुर को जोड़ने वाला लगभग 20 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग का कुछ भाग क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसकी वजह से आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, गड्ढों में फसकर कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल भी हो चुके हैं किन्तु जिम्मेदार लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है | बताते चलें कि किसान नगर स्थित रेलवे लाइन को निकालने के लिए बनाये गये ओवरब्रिज की वजह से मार्ग का डाइवर्जन किया गया था जिस कारण से बिधनू लिंक मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे समय समय पर उसका रखरखाव किया जाता रहा किन्तु इधर कुछ समय से उत्तरदायी लोगों का ध्यान इस ओर नहीं गया है और उस पर असमय हुई बरसात से गड्ढों में तब्दील हुए मार्ग में पानी भर जाने से गड्ढों की वास्तविक गहराई का अंदाज़ा न लगने के कारण विशेष कर दोपहिया वाहन चालकों बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि इन गड्ढों में फंसकर कई लोग गिरकर चोंट भी खा चुके हैं, आखिर जिम्मेदार लोग क्या किसी बड़ी घटना होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं?






