तीन घरों के आसपास भरा बरसाती पानी घरों से नहीं निकल पा रहे लोग

G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, डिस्ट्रिक हेड क्वार्टर ब्यूरो रिपोर्ट अरविन्द त्रिवेदी
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में बृजेश बाथम का परिवार पिछले 15 वर्षों से पानी में रहने को मजबूर है। इसकी वजह है उनके घर तक पहुंचने के लिए रास्ते का न होना।
बृजेश बाथम ने इस समस्या के समाधान के लिए कई स्तर पर प्रयास किए। उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों तक को अपनी समस्या से अवगत कराया।लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने निधि से सड़क निर्माण की मांग की। बृजेश के पुत्र मनीष बाथम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इन सभी प्रयासों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
थक-हार कर बृजेश का कहना है कि जब कोई सुनने वाला ही नहीं है तो किससे अपनी समस्या कहें। उनका परिवार आज भी रास्ते की बुनियादी सुविधा से वंचित जिससे तीन घरों के परिवार को घरों के चारों तरफ भरे पानी से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीएम बिधूना, वीडियो सहार से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठा।