उत्तर प्रदेशलखनऊ

लापता युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग पिता ने पुलिस से की शिकायत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
20 दिसंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम लहटोरिया निवासी अपनी ससुराल से अचानक लापता हुए युवक का दूसरे दिन भी कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता ने अपने पुत्र के लापता होने की पुलिस से शिकायत कर जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम लहटोरिया निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह ने बुधवार को अछल्दा थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनका लगभग 35 वर्षीय पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अंशु 18 दिसंबर 2023 को सुबह लगभग 10 बजे अपनी ससुराल नगला भदौरिया निवाड़ी कला जिला इटावा गया हुआ था। ससुराल में रात भर रहने के बाद वह अपने गांव के लिए वापस निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। उसकी हर जगह तलाश की गई लेकिन बुधवार को दूसरे दिन भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button