दुकान बन्द कर घर लौट रहे ज्वैलर्स से हुई लूट !
मिर्च पाउडर झोंक नकदी व जेवरात भरा बैग लूटा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रनियां मैंथा मार्ग पर अपनी दुकान से वापस आते समय पीछे से आए वाइक सवार बदमाशों द्वारा आखों में मिर्च पाउडर झोंक कर नकदी तथा आभूषणों से भरा वैग छीन कर भाग गए, पुलिस के घेराबन्दी करने बावजूद अपराधी निकल भागने में सफल हो गये |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर सरैंयां गाँव निवासी चंन्द्र भान सिंह सेंगर मैंथा गाँव में सेंगर खाद एवं पशु आहार की दुकान किए हुए हैं जिसमें खाद तथा पशु आहार की बिक्री के साथ साथ गिरवी गाठ का काम भी करते हैं, देर शाम को प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर वापसी कर रहे थे टिकरी गाँव निकलने के बाद पीछे से आए बदमाशों द्वारा अचानक मिर्च पाउडर आंखों में डालकर नकदी व गहनों तथा कुछ आवश्यक कागजों से भरा बैग छीन कर भाग निकले, पीड़ित की सूचना पर पहुंचे मैंथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पान्डेय द्वारा घेराबंदी करने के बाद भी लुटेरे सुरक्षित निकलने में सफल हो गये |
लूट की हुई इस घटना की सूचना पर आला अफसर भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाकर घटना के खोलने का निर्देश दिया है, पुलिस अधीक्षक सुनीति तथा क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह के निर्देश के अनुपालन में कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह द्वारा क्षेत्र में नाकेबंदी करते लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु फिलहाल उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है |