उत्तर प्रदेशलखनऊ

जल निकासी न होने से घरों के आस पास भरा पानी दे रहा बीमारी को दावत।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

भाग्यनगर ब्लाक के चमरौआ गाँव में लोगों की जिंदगी जलभराव के बीच कट रही है। इस मोहल्ले में नालियां न बनी होने के कारण अर्से से गंदा पानी सड़क व घरों के आस पास भर रहा है।बारिश होने पर हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं।स्थानीय लोगों अजय, सुरेश, राज कुमारी,अनिल ने बताया कि बरसात में जलभराव से गंदा पानी घरों में घुस जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार संबंधित अधिकारियों से मांग भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने 10176 पर सूचना देकर सड़क का निर्माण कराते हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बाजार, स्कूल,जाने के लिए भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मोहल्ले में दवा का छिड़काव न होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।मोहल्ले में कई सालों से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है। बरसात में तो स्थिति काफी खराब हो गई है।
रास्ते में जलभराव के कारण मुहल्ले के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी पैदा हो रही है। जलभराव एवं कीचड़ के कारण राहगीरों को लोगों के घरों के चबूतरों पर से निकलना पड़ रहा है।जलभराव होने से मच्छरों की तादात बढ़ती जा रही है। ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। शासन के निर्देश के बाद भी यहां दवा का छिड़काव तक नहीं कराया गया।ग्राम प्रधान रामू यादव ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले हमने पम्पसेट रखवाकर पानी को निकलाया था।लेकिन निकासी न होने से वरसात का पानी फिर से जमा हो गया।वहीं इस संबंध में पंचायत सचिव सुधीर कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया पानी निकासी के लिए नाला बनवाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गयी है। जल्द ही नाला निर्माण कार्य कराकर जल निकासी की समस्या को दूर किया जायेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button