अपराध नियंत्रण अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एक अभियुक्त अवैध असलहे के साथ हुआ गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत शिवली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक कृपाल सिंह अपने हमराह आरक्षी सर्वेश कुमार तथा आरक्षी रूप किशोर के साथ कस्बे की सुरक्षा हेतु गश्त पर थे तभी कस्बा शिवली कानपुर देहात निवासी 22 वर्षीय अभियुक्त करन यादव पुत्र रामबाबू यादव को रामपुर रोड काशीराम कालोनी के पास रात लगभग 11 बजे संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई पड़ा, गश्ती पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया किया, संदेह होने पर उसे पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए जिन्हें अवैध रूप से वह अपने पास रखे हुए था | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बिरूद्ध आयुध अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है |