उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद में परंपरागत रूप से ही त्यौहार मनाए जाएं।

ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखें व भीड़ के नियंत्रण हेतु पूर्व से ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

त्यौहार शांति व पूर्ण सौहार्द एवं सुरक्षित रह कर बनाएं।

किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित न होने दें।

साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

जल भराव क्षेत्रों का चयन कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

GT–7 -007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat

कानपुर देहात

27 मार्च 2023

            उक्त निर्देश सोमवार को जिलाधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं ईद के दृष्टिगत कानून /शांति व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित शांति समिति के सदस्यों व पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी ईद एवं रामनवमी त्योहार को पूर्ण सद्भाव से मनाएं जाने हेतु सबसे सुझाव लिए जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी धर्म के त्योहारों को पूर्ण सौहार्द के साथ मनाया जाए।  उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित पारंपरिक रूप से ही आयोजन किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को त्योहार के मध्य निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के साथ ही झूलते तारों की मरम्मत कराये जाने, समस्त अधिशासी अधिकारी को अपने क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चूना आदि का छिड़काव इमाम चबूतरों के समीप किये जाने, सदस्यों द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि सुरक्षा के दृष्टिगत कोई भी ट्रेक्टर अथवा ट्रॉली से आवागमन न करे। उन्होनें संवेदनशील स्थानों को अभी से चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारी को दिए। बैठक में चीटिकपुर बाजार रोड की खराब स्थिति की बात संज्ञान में आई जिसे तत्काल दुरुस्त कर जाने हेतु अधिशासी अधिकारी रानिया को निर्देशित दिए।
        बैठक में पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा भी आगामी त्योहारों के संबंध में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए एवं सभी को सुगमता से पूर्ण सौहार्द से त्योहार मनाने एवं किसी भी प्रकार की समस्या एवं लड़ाई व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों हेतु इमर्जेंसी पुलिस हेल्पलाइन न0 112 डायल किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा 144 के दृष्टिगत भीड़ एकत्रित न करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के पास पड़ने वाले सुअर बाड़ों को नोटिस देकर पूर्ण रूप से बंद कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साड़ी वर्दी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर अभी से लगाई जाए तथा रूट डाइवर्जन की भी आवश्यकतानुसार पूर्व से तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए।
       बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) केशव नाथ गुप्ता, नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय द्वारा भी त्योहारों एवं कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी के सुझाव सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
            बैठक में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button