सीएचसी शिवली में सिजेरियन आपरेशन हुआ शुरु,पहला आपरेशन रहा सफल !

प्रसूता महिलाओं को समस्या होने पर नहीं करना पड़ेगा रेफर !
ग्लोबल टाइम्स – 7 न्यूज नेटवर्क
मैथा तहसील प्रभारी
आलोक चतुर्वेदी
जनपद में अब तक रेफर सेंटर बनकर संचालित सीएचसी शिवली में प्रसूता महिलाओं के सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत होने से अब समस्या आने पर क्षेत्र की महिलाओं को कानपुर अस्पतालों में जाने से निजात मिल सकेगी।
शिवली क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवली कल्याणपुर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था । जिसमें आधा दर्जन डॉक्टरों की तैनाती की गई थी लेकिन संसाधनों के अभाव में संचालित सीएचसी शिवली रेफर सेंटर बन कर रह गई थी । जिससे क्षेत्रीय लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था ।

विदित हो कि मौजूदा समय में यहां तैनात सीएसची प्रभारी डाक्टर राशि जैन के अथक प्रयासों के चलते अब यहां सीजेरियन ऑपरेशन की सुविधा का शुभारंभ कर दिया गया है। अब तक यहां प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को समस्या होने पर उन्हें यहां से रेफर कर दिया जाता था लेकिन डॉक्टर राशि जैन के प्रयास के चलते अब यहां प्रसूता महिलाओं के ऑपरेशन की शुरुआत होने से महिलाओं को भटकना नहीं पड़ेगा ।
आशा नीलम गहिरा बन्ना पुर गांव की विभा पत्नी सरमन को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर आई थी जहां हालत बिगड़ने पर महिला सर्जन डॉक्टर संध्या यादव द्वारा पैरामेडिकल कर्मचारियों के सहयोग से पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया गया । जिसमें महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया । ऑपरेशन होने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें ।
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर अंकिता चंद्रा , स्टाफ नर्स सुनीता वार्ड बॉय विभांशु त्रिवेदी मौजूद रहे।