समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

दो शिकायतों का हुआ मौके पर ही निस्तारण
Global Times- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
08 अक्टूबर 2022
शिवली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर क्षेत्रीय फरियादियों की कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें संबंधित अधिकारियों द्वारा दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया| शिवली कोतवाली में आज आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा जैन ने फरियादियों की शिकायतों सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया |गाँव बरियन निवादा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी महेंद्र कुमार द्वारा अपने पड़ोसी रामबाबू पुत्र रामस्वरूप की शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उनके भैंस द्वारा शौचालय की दीवार तोड़ने का आरोप लगाया गया, इसी गाँव की निवासिनी चंद्रकली पत्नी सुखलाल ने किसान सम्मान निधि का पैसा न आने की शिकायत दर्ज कराई |शिवली कस्बा गांधी नगर निवासी गोपाल कृष्ण ने पड़ोसी सुधीर कुमार पर लाही की फसल नष्ट करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है, वहीं साकेत नगर शिवली निवासी श्यामसुंदर ने अपने पडो़सी खेत मालिक द्वारा खेत की मेड़ जोत लेने की शिकायत की है , आज प्राप्त हुई कुल शिकायतों में दो शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है |,आज के आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी कानपुर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात सुनीति, उप जिलाधिकारी मैथा महेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लेखपाल कामता प्रसाद, सुरेश चंद्र, राजनारायण आदि उपस्थित रहे |