उत्तर प्रदेशलखनऊ

कानपुर देहात हेतु रचित गीत का गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

जनपद में धूमधाम से मनाया गया 74 वें गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण कर शहीद परिजनों को किया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
26 जनवरी 2023

74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर  जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये राष्ट्रगान के गायन उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियां को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया ”हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिये उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये पुनः दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”


       जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनो/जनपदवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस पर्व पर शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है। गणतंत्रता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से अपेक्षा की है कि वह एकजुट होकर देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने के लिये संकल्प लें, जिससे हमारा देश तेजी से तरक्की को हासिल कर सके। 74वें गणतंत्र दिवस को हर्षोंल्लास से मनाते हुए जनपदवासियों ने अमर महापुरूषों, शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। समूचे जनपद में सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया, जगह-जगह मार्चपास्ट, रैलियों का आयोजन और स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


       जिलाधिकारी द्वारा शहीद के पत्नी व परिजनों में सुधा देवी, राम प्यारी, नन्ही, मुन्नालाल एवं शिव कुमार श्रीवास्तव को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुष्प, शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकरी ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
        जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर सम्बोधित करते हुये कहा कि सर्वप्रथम देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश के अमर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि अनगिनत शहीदों के बलिदान एवं जंग-ए-आजादी के महान सेनानियों के संघर्ष से हमें यह आजादी मिली है। जिसके क्रम में भारत को एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। आज पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तरक्की के मुकाम पर पहुॅचे हिन्दुस्तान की इस महान उपलब्धि का मुख्य कारण है हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिन्दुस्तान में हुई तरक्की की बदौलत अन्य मुल्कों में देश की प्रतिष्ठा बढी है जो हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया का नेतृत्व हमारे देश भारत के हाथों में लाने के लिये अभी और मेहनत करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तब्यों को भी ध्यान में रखकर कार्यो को करना होगा तभी संविधान में राष्ट्र हित को सर्वोपरि दिखाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धर्म एक समान है हमे अपने बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने के लिये प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कहा कि हमे कोई ऐसा कार्य नही करना चाहिए जिससे कि किसी भी व्यक्ति को ठेस पहुंचें। उन्होनें कहा कि आज हम जिस पद पर कार्य कर रहें, यदि हम शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ वंचित/गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने में सफल होते है तो हमारे लिए सही मायने में वही अमर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पश्चात उन्होंने कानपुर देहात पर आधारित एक गीत का भी शुभारंभ किया।


        अपर जिलाधिकारी  प्रशासन केशव नाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी के के पांडेय, जिला वनाधिकारी, ए0के0 द्विवेदी,आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हासिल करने के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में बडी उपलब्धियॉ हासिल की है जिसके लिये सभी देशवासियों को नाज है। उन्हांने लोगों से अपील की कि वे जाति, वर्ग तथा धर्म के भेदभाव को भुलाकर देश की तरक्की के लिये एक जुट होकर सक्रिय योगदान दें। हम सब को सभी लोगों के प्रति समानता का भाव रखना चाहिए। हमें अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षता पूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी आजादी को कायम रखते हुये देशहित में काम करें सभी अधिकारी अपने पद पर ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुये गरीबों, मजदूरों, असहायों तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनको राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनकी आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्थिति को मजबूत करें। जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या न हो साथ ही हमें अपने मौलिक आधिकार की अपेक्षा मौलिक कर्तव्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
       समारोह के दौरान  वनाधिकारी एके द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस पर कलक्ट्रेट में सम्पन्न कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद झंडा अभिवादन, राष्ट्रगान हुआ सशस्त्र पुलिस जवानों ने सलामी दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button