उत्तर प्रदेशलखनऊ
दुर्घटना के घायलों को जिलाधिकारी ने बंधाया ढांढस

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया 17 अक्टूबर 2022- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिहौली के पास सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे पर हुई सड़क हादसे में दंपति व पुत्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव सौ सैय्या अस्पताल पहुंचकर घायल चालक से मिलकर हालचाल जाना तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वाहन चालक की गंभीरता के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर मृतकों के परिवारी जनों से मिले और ढांढस बंधाया।