विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविर में छात्र छात्राओं ने जाने अपने अधिकार व अन्य विधिक जानकारी।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
19 अक्टूबर 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान माह अक्टूबर 2023 के अनुक्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, जय प्रकाश तिवारी के निर्देशों के क्रम में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवा नन्द द्वारा पं. चन्द्रिका प्रसाद इण्टर कॉलेज, भुगनियांपुर कानपुर देहात में विधिक जागरूकता / साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान नामित सचिव द्वारा लैंगिक समानता, महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से सम्बन्धित विधि, महिला स्वच्छता इत्यादि विषय, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बच्चों के अधिकारों के विषय में, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय बोर्ड के सम्बन्धित एवं अन्य विधिक विषयों पर जानकारी देते हुये बताया गया कि उपस्थित बच्चों मे ही पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी व उपजिलाधिकारी सरीखी प्रतिभायें मौजूद है। उन्होनें बच्चों में चारित्रिक दृढ़ता पर बल देते हुये कहा कि व्यक्ति के जावन में एक महत्वपूर्ण गुण है जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है, इस गुण के अन्तर्गत व्यक्ति के चरित्र की मजबूती, दृढता, संयम, निर्णायकता, आत्मविश्वास आदि आते हैं। इन गुणों के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में उच्च ध्येय तथा उच्चतम महत्व वाले कामों के लिए प्रेरित होता है। साथ ही उनके द्वारा यह ‘भी बताया गया कि यदि जनपद में किसी भी विभाग के संबंधित समस्या आती है तो इसकी शिकायत भी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को की जा सकती है। भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को क्रियान्वयन धरातलीय स्तर पर प्रदान किये जाने हेतु रोजाना प्रचार-प्रसार किया जाता है तथा समय-समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती है तथा दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के सभी विभागों से सभी योग्य वादों को लोक अदालत में निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त बबिता मिश्रा डिप्टी लीगल एड डिफेन्स कॉउसिल सिस्टम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अन्य विधिक विषय की जानकारी देते हुये विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया गया और शिक्षा सम्बन्धों एवं अन्य विषयों से सम्बधित विषयों पर जागरुक किया गया।
उक्त शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी, शिक्षिकायें व शिक्षकगण, महिला थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य, साथ में उपस्थित महिला आरक्षी, पी.आर.डी., स्कूल के छात्र-छात्रायें, अभिभावकजन, ग्रामीणजन तथा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुबोध कुमार एवं अन्य उपस्थित रहें।