उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजसेवी ने जरूरतमंद की मदद दी राहत सामग्री

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network

फतेहपुर आज कायस्थ मंच ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर श्रीमती कांति देवी पत्नी राजकमल जो कि बाल काटने का कार्य करते हैं पर एक बेटा मानसिक विक्षिप्त तथा दूसरा शराब पीकर अपनी माँ को मारता पीटता है जिससे डरकर माँ दूसरी जगह कमरा लेकर रह रही हैं पर किसी तरह की आय न होने के कारण भोजन के लिए अनाज इत्यादि कुछ नही है और माँगकर किसी तरह अपना जीवनयापन कर रहीं हैं जिस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा माता जी को राशनसामग्री(आटा,दाल,चावल,मसाले,तेल,नमक,बिस्कुट,नमकीन व सब्जियां)इत्यादि प्रदान किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा माता को वृद्धाश्रम में रहने हेतु भी समझाया।इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव,रीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button