उत्तर प्रदेशलखनऊ
देवास जिले में समाधान योजना में पुराना 01 करोड 22 लाख का बकाया खनिज राजस्व जमा करवाया

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास,देवास म.प्र.
देवास, 03 मार्च 2023/ खनिज अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में खनिज साधन विभाग द्वारा 30 जनवरी तक चलाई गई समाधान योजना, जिसमें 2020 तक के बकाया खनिज राजस्व पर ब्याज की राशि पर छूट प्रदान की गई है, इसके अंतर्गत देवास जिले में इस अवधि में 01 करोड 22 लाख के पुराने खनिज राजस्व बकाया की वसूली की गई है, जो कि एक पुराने बकाया की देवास जिले की रिकॉर्ड वसूली है।