वन विभाग ने जूनियर सिठमरा के प्रधानाध्यापक के साथ निकाली वन्य जीव संरक्षण रैली

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात वन्यजीवों का संरक्षण हम सबका मूल कर्तव्य वन्यजीवों के बिना मानव जीवन संभव है उक्त बात वन क्षेत्राधिकारी डेरापुर श्री देवदत्त पाल ने वन्य जीव सप्ताह पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में नन्हे-मुन्ने बच्चों से विद्यालय अवकाश के बाद ग्राम प्रधान विवेक कुमार और ग्राम प्रधान सिठमरा के पति नरेंद्र कुमार के साथ रैली निकालने से पूर्व अपने मार्मिक सम्बन्धन में कहीं
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे पिता जी बताया करते थे कि मलेशिया देश ने खुले में शौच मुक्ति की सफाई के लिए भारत से अपमार्जक के रूप में सुअर आयात किए थे इन सूअरों ने डोडो पक्षी द्वारा जमीन पर दिए गए अंडों को भी खा डाला जिससे डोडो पक्षी विलुप्त हो गया और इस पक्षी के द्वारा एक पेड़ का बीज खाया जाता था जो उसके पेट से 8 से 10 घंटे तापमान लेने के बाद ही अंकुरित होता था डोडो पक्षी के विलुप्त होने पर इस पेड़ के बीज भी पर्याप्त टेंपरेचर ना मिलने से नहीं उग सके इस तरह डोडो पक्षी के विलुप्त होने से एक प्रकार के पौधे की प्रजाति भी विलुप्त हो गई
राज्य अध्यापक एवं पर्यावरण मित्र विधि स्नातक नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि पशु पक्षियों के शिकार करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 (क) से ₹25000 जुर्माना और 7 साल की जेल का प्राविधान है उपवनक्षेत्राधिकारी अविनाश ने कहा कि सत्तर प्रतिशत वन्य जीवों के नष्ट हो जाने से पर्यावरण पर संकट के बादल गहरा गए हैं बच्चों ने खरगोश कछुआ हाथी हिरन चीता मोर कबूतर दरियाई घोड़ा आदि वन्यजीवों के आकर्षक एवं ममस्पर्शी स्पर्शी स्वनिर्मित चित्रों से रैली निकाली, जो उक्त विद्यालय से प्रारंभ होकर नहर पुल, पथरौल मार्केट, ग्रामीण बैंक होते हुए प्राथमिक विद्यालय में आकर समाप्त हुई।