समर कैंप का शुभारंभ थाना अध्यक्ष बारा सगवर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा किया गया

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
तहसील बीघापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलयपुर कम्पोजिट सुमेरपुर उन्नाव में समर कैंप का शुभारम्भ श्री धर्मेन्द्र नाथ मिश्र , एस. ओ., थाना – बारा , उन्नाव के द्वारा किया गया। श्री मिश्रा एस.ओ. बारा ने विद्यालय के समर कैंप की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अतिथि प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह (मुन्ना सिंह) ने नागरिकों से बढ़ चढ़ कर सहयोग करने एवं समर कैंप को सफल बनाने की अपील की।
स्वप्रेरित शिक्षक आशीष कुमार दीक्षित ने बताया कि विद्यालय में समर कैंप के दौरान योगासन,कला,संगीत, गणित और विज्ञान की रोचक गतिविधियां, ड्राइंग-पेंटिंग,इनडोर गेम्स , एजुकेशनल वीडियोज का प्रदर्शन, पर्यावरणीय गतिविधियां, संवाद कार्यक्रम, एवं लर्निंग बाई डूइंग एक्टिविटीज का आयोजन उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के साथ नियमित रूप से प्रातः सात से दस बजे के दौरान किया जाएगा। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने सहयोग के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्र विनय शंकर शर्मा और उषा देवी ने सहयोग किया।
समर कैंप के शुभारंभ के समय अभिभावक एवं ग्रामीणों में प्रमुख रूप से बबलू सिंह,मोहित सिंह,रामेश्वरी,सरोज तिवारी, मनीष पाल,सुभाष यादव ,रोहित सिंह, अंशू पाल ,राजू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,रामानंद,कमेलश पाल सहित लगभग पचास छात्र उपस्थित रहे।
