उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेलगाम पुलिस ने युवक को पीट पीट कर मौत के घाट उतारा !


पुलिस अधीक्षका ने नौ पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
घटना की जांच के दिए आदेश
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, शासन द्वारा उन्मुक्त की गई बेरहम पुलिस द्वारा एक युवक को जांच के नाम पर पीट पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, परिवार वालों द्वारा पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए नौ पुलिस कर्मियों पर रनियां थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है


बताते चले विगत 06 दिसम्बर 2022 को लालपुर सरैंया निवासी चंद्रभान सिंह के साथ दुकान से घर लौटते समय टिकरी गाँव के पास लूट हुई थी जिसमें नकद रुपयों व जेवरात भरा झोला छीनकर बदमाश भाग गए थे, उसी घटना की खुलाशा करने के लिए शिवली पुलिस तथा रनियां पुलिस व एस. ओ. जी. संयुक्त रुप से कार्य कर रही थी जिसमें तीनों संदिग्ध लोग को पुलिस द्वारा उठाया गया था, उन्ही के वक्तव्य के अनुसार ही संयुक्त पुलिस द्वारा लालपुर सरैंया गाँव निवासी बलवंत सिंह पुत्र मुन्ना सिंह जो अपने परिवार के गुड्डू सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह के साथ रनियां से चोकर लेकर आ रहा था को जबरन अपनी गाड़ी में खींच कर बैठा लिया |गुड्डू सिंह ने पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध किया जिस पर पुलिस द्वारा गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भगा दिया, घर पहुँचने पर इस घटना की जानकारी परिजनों देने पर परिवार के लोग तुरंत ही रनियां थाना पहुंच कर देखा कि पुलिस वालों द्वारा बेरहमी से बलवंत सिंह को पीट रहे थे जबकि परिवार वालों ने पुलिस से बताया कि इसका लूट से कोई सम्बंध नहीं है फिर भी लूट में शामिल होने को स्वीकार करने का दबाव डालकर पीटते रहे, इसी बीच पिटाई से हालत बिगड़ती देख तुरन्त ही पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान बलवंत सिंह की मौत हो गई |पुलिस द्वारा परिजनों को बताए बिना ही शव पोस्टमार्टम हेतु चुपके से भेज दिया गया, परिजनों को इसकी जानकारी होते ही बवाल खड़ा कर दिया गया|
घटना की जानकारी होते ही किसी अप्रिय घटना होने की आशंका पर कयी थानों की पुलिस को बुलाकर पोस्टमार्टम हाउस को छावनी में तब्दील कर दिया गया, पुलिस अधीक्षका सुनीति द्वारा घटना में शामिल कोतवाली शिवली प्रभारी राजेश कुमार सिंह, रनियां थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पान्डेय एस. ओ. जी. प्रभारी प्रशांत कुमार गौतम सहित नौ पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए घटना की जांच के आदेश दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button